100 किलो हर्बल रंगों से मनाया जाएगा नैनीताल में फागोत्सव

नैनीताल, 11 फ़रवरी (हि.स.)। नैनीताल की सबसे पुरानी धार्मिक-सामाजिक संस्था श्री राम सेवक सभा द्वारा इस वर्ष आयोजित होने जा रहे 29वें फागोत्सव की तैयारियों को लेकर मंगलवार को अध्यक्ष मनोज साह की अध्यक्षता तथा महासचिव जगदीश बावड़ी के संचालन में बैठक आयोजित की। बैठक में कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया, साथ ही सभा के पूर्व अध्यक्ष मुकेश जोशी ‘मंटू’ को नगर पालिका परिषद नैनीताल का सभासद बनने पर पुष्प माला और चुन्नी औढ़ाकर सम्मानित किया गया।

बैठक में सभा की कार्यकारिणी द्वारा लिए गए निर्णयों का अनुमोदन किया गया। साथ ही बताया गया कि इस वर्ष भी भारतीय वन सेवा के वरिष्ठ अधिकारी कपिल जोशी द्वारा सभा को 100 किलो हर्बल रंग एवं झोले उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे लोग पर्यावरण हितैषी होली का आनंद ले सकें। बैठक में 29वें फागोत्सव के आयोजन हेतु विभिन्न समितियों का गठन भी किया गया। बैठक में अशोक साह, विमल चौधरी, विमल साह, मुकुल जोशी, मुकेश जोशी, अमर साह, मिथिलेश पांडे, गिरीश भट्ट, कमलेश डोंडियाल, सतीश पांडे, दिनेश भट्ट, भुवन बिष्ट, दीप गुरुरानी, हीरा सिंह रावत, विक्रम साह, दीपक गुरुरानी, गोविंद सिंह तथा प्रो. ललित तिवारी आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

   

सम्बंधित खबर