सोपोर में नकली पुलिसकर्मी गिरफ्तार, फर्जी आईडी और ड्राइविंग लाइसेंस बरामद

जम्मू,, 22 जून (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोपोर के हारवान क्रॉसिंग पर नाका चेकिंग के दौरान एक फर्जी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान बरकत अहमद वार (पुत्र सना उल्लाह वार, निवासी ज़लूरा) के रूप में हुई है, जो पेशे से ड्राइवर है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने पुलिस टीम को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन सतर्कता के चलते उसे तुरंत पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक नकली पुलिस पहचान पत्र और ड्राइविंग लाइसेंस बरामद हुआ।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी ने जनता को गुमराह करने और पुलिस विभाग के नाम का दुरुपयोग कर व्यक्तिगत लाभ उठाने के उद्देश्य से फर्जी आईडी कार्ड बनवाया था।

पुलिस स्टेशन बोमाई में इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी के मंसूबों, किसी संभावित दुरुपयोग और उसके किसी बड़े नेटवर्क से जुड़े होने की जांच कर रही है।

सोपोर पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों की पहचान का फर्जीवाड़ा एक गंभीर अपराध है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर