फर्जी प्रमाण पत्र देकर हासिल की टी.जी.टी. आर्ट्स की नौकरी, एफआईआर

शिमला, 06 जनवरी (हि.स.)। सामान्य जाति का होने के बावजूद फर्जी अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र बनाकर टी.जी.टी. आर्ट्स की नौकरी हासिल करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ नेरवा पुलिस थाना ने मामला दर्ज किया है। अनुसूचित जाति बेरोजगार संघ हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष द्वारा की गई शिकायत पर पुलिस थाना नेरवा में सोमवार को भादंसं 420, 467, 468, 471 के तहत दर्ज किया गया है।

पुलिस को दी गई शिकायत में शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि वर्ष 2009 में रोशन लाल पुत्र जालम सिंह निवासी गांव चिलराना डाकघर देईया तहसील नेरवा जिला शिमला जो सामान्य जाति से है और उसने अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करके टी.जी.टी. (कला) की नौकरी प्राप्त की। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

   

सम्बंधित खबर