फरीदाबाद : मूर्ति विसर्जन बच्चे की नहर में डूबने से माैत

फरीदाबाद, 4 फरवरी (हि.स.)। फरीदाबाद में खेड़ी पुल पर आगरा नहर में मूर्ति विसर्जन के दौरान 15 वर्षीय बच्चा डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मामला सोमवार देर शाम का है। पुलिस बच्चे के शव को नहर में तलाश कर रही है। पुलिस के द्वारा एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है, जो पानी में उतर कर शव को तलाश रही है। खेड़ी पुल थाना पुलिस इंचार्ज सुरेन्द्र कुमार से मिली जानकारी के अनुसार फरीदाबाद के सरपंच कालोनी सेक्टर 20 ऐ फरीदाबाद का रहने वाला शिवम अपने कुछ दोस्तों के साथ मूर्ति विसर्जन करने के लिए खेड़ी पुल आया था। शिवम जब आगरा नहर में मूर्ति विसर्जन के लिए नीचे की तरफ उतर रहा था, तो वह पानी में गिर गया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शिवम को तलाश करने की कोशिश की, लेकिन शिवम का नहीं मिल सका। शिवम के पिता एक निजी कंपनी में काम करते है। शिवम का एक बड़ा भाई और उससे छोटा भाई है। शिवम एक निजी स्कूल में 8वीं कक्षा का छात्र था। पुलिस की तलाश में अभी तक शिवम का शव नहीं मिला है। जिसके बाद अब पुलिस ने एसडीआरएफ (स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स) की टीम को बुलाया है। एसडीआरएफ टीम पानी में बोट की मदद से बच्चे के शव को तलाश रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

   

सम्बंधित खबर