फरीदाबाद, 18 नवंबर (हि.स.)। सेक्टर 65 में मकान नंबर 833 में चोरों ने घर में घुसकर लाखों रुपए की ज्वेलरी और कैश पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी सोमवार मकान मालिक को उस समय लगी, जब मेरठ से अपने घर पहुंचे। जानकारी देते हुए पीडि़त मकान मालिक अरुण ने बताया कि वह मेरठ के रहने वाले हैं और सेक्टर 65 में अपना मकान बनाया हुआ है। वह एक निजी कंपनी में काम करते हैं, वह दो महीने में कभी-कभी अपने घर मेरठ चले जाते हैं। वह बीते शनिवार को शनिवार और इतवार की छुट्टी होने के चलते मेरठ चले गए थे और आज सोमवार को जब सुबह अपने घर पहुंचे, तब मकान का ताला खोलने की कोशिश की, लेकिन नहीं खुला।
उन्होंने उसे काटकर घर के अंदर प्रवेश किया, तब देखा कि घर के अंदर का सारा सामान अस्त-व्यस्त था, अलमारी और दरवाजे टूटे हुए थे, बेड का सारा सामान बिखरा हुआ था। जांच करने पर पता चला कि लगभग 1 किलो चांदी और 5-6 तोला गोल्ड और घर में रखा लगभग 20 से 25 हजार कैश गायब था। घटना की जानकारी उन्होंने डायल 112 कर पुलिस को दी, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची थी। पुलिस का कहना है कि अभी डॉग स्क्वायड और क्राइम ब्रांच की टीम में मौके पर पहुंच घटना स्थल का निरीक्षण कर फिंगर प्रिंट लेगी। उसके बाद शिकायत के आधार पर चोरों की तलाश की जाएगी। वह चाहते हैं कि जल्द ही चोरों को जल्द गिरफ्तार किया जाए और उनके माल को बरामद किया जाए, यदि देरी हुई तो चोरों को पकडऩा और माल की बरामद की करना भी पुलिस के लिए मुश्किल होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर