
नशे के लिए पैसे मांगता था, खड़ी बस में चाकुओं से गोदा
फरीदाबाद, 16 मार्च (हि.स.)। पुलिस ने सेक्टर-37 बाईपास रोड पर खड़ी एक बस में शनिवार को हुई युवक की हत्या के मामले को सुलझा लिया है। पुलिस ने इस हत्याकांड में 18 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया है। मृतक की पहचान दिल्ली के मोड़ बंद निवासी दीपक वाड्रा (30) के रूप में हुई है। आरोपी ओम चौहान भी मोड़ बंद का ही रहने वाला है। दोनों दोस्त थे और नशे की लत के शिकार थे। एसीपी क्राइम अमन यादव ने रविवार को बताया कि मृतक दीपक लगातार आरोपी ओम के घर जाकर नशे के लिए पैसे मांगता था। शनिवार को भी बाइपास रोड पर खड़ी एक खराब बस में सभी शराब आदि का सेवन कर रहे थे। इसी दौरान ओम ने दीपक पर चाकू से कई वार किए और फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बादशाह खान सिविल अस्पताल भेज दिया। मृतक के भाई आकाश की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया गया। क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने कुछ ही घंटों में आरोपी ओम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि एक दोस्त और भी शामिल था जो अभी फरार है। उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसीपी अमन ने बताया की आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि आरोपी से वारदात में प्रयोग चाकू बरामद किया जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर