
नई दिल्ली, 15 मार्च (हि.स.)। उत्तर-पूर्वी जिले के भजनपुरा इलाके में पिता-पुत्र के बीच झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान छीनाझपटी में बंदूक से गाेली चल गई। घटना में बेटे के सीने में गोली लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान सचिन कुमार (21) के रूप में हुई है। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पिता को हिरासत में लिया लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया।
क्राइम टीम और एफएसएल ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने लाइसेंसी बंदूक को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामला दुर्घटना का लग रहा है। मामले की जांच जारी है।
उत्तर-पूर्वी जिले के डीसीपी आशीष मिश्रा ने शनिवार को बताया कि सचिन परिवार के साथ गामड़ी, एक्सटेंशन में रहता था। परिवार में पता मनोज कुमार व अन्य सदस्य हैं। मनोज पहले होमगार्ड की नौकरी करते थे। फिलहाल वह शास्त्री पार्क के एक पेट्रोल पंप पर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं।
सचिन को शराब पीने की लत थी। गुरुवार शाम करीब सात बजे वह शराब के नशे में घर पहुंचा और झगड़ा करने लगा। कहासुनी के दौरान उसने पिता की लाइसेंसी बंदूक उठाई और खुद को गोली मारने की धमकी देने लगा। इस दौरान पिता मनोज ने बंदूक को बेटे से छीनने का प्रयास किया। इस बीच गोली चली और गलती से सचिन के सीने में जा लगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी