
फरीदाबाद, 6 मार्च (हि.स.)। फरीदाबाद ग्रेटर स्थित टीटू कॉलोनी में गुरुवार एक बड़ी आग की घटना सामने आई। एक महिला द्वारा खाना बनाने के लिए छोटे गैस सिलेंडर को जलाने के दौरान आग लग गई। मामले की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम को घंटों कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। स्थानीय निवासी गोरे लाल पासवान के अनुसार सिलेंडर से शुरू हुई आग तेजी से आसपास की झुग्गियों में फैल गई। आग ने पास के कबाड़ के गोदाम को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भयानक थी कि आसमान में काले धुएं का गुब्बार छा गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल की करीब एक दर्जन गाडिय़ों ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में दर्जन भर से अधिक झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। कबाड़ के गोदाम में रखे स्क्रैप के जलने से भी भारी नुकसान हुआ है। गोरे लाल पासवान ने बताया कि अभी कुल नुकसान का सही अंदाजा नहीं लगाया जा सका है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर