फरीदाबाद, 11 जनवरी (हि.स.)। पोक्सो एक्ट के मामले में मुख्य आरोपी को महिला थाना एनआईटी की टीम ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में आरोपी की मां को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार 5 जुलाई 2024 को नाबालिक लड़की ने महिला थाना एनआईटी में पोक्सो एक्ट की धाराओं के अंतर्गत शिकायत दी थी। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। मामले में कार्रवाई करते हुए महिला थाना एनआईटी की टीम ने आरोपी डबुआ कालाेनी निवासी आशीष को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का सहयोग करने के मामले में धारा 17 पोक्सो एक्ट के अंतर्गत आरोपी की मां गुड्डी देवी को भी उपरोक्त मामले में गिरफ्तार किया है। आशीष से पूछताछ में सामने आया कि वह ऑटो चलाने का काम करता है। ऑटो चलाते समय पीड़िता से उसकी दोस्ती हो गई थी। वह उसे बहला फुसलाकर शादी करने की नियत से अपने साथ अपने घर ले आया और उसने पीड़िता के साथ अपने पिता व मां के सामने मांग में सिंदूर भरकर शादी कर ली तथा पीड़िता को अपने घर डबुआ में रखा। मामले में आरोपी के पिता अर्जुन को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पूछताछ के बाद दोनों को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया। नाबालिक पीड़िता को भी तलाश कर लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर