फरीदाबाद : जन समस्याओं का प्राथमिकता के साथ समय पर हो समाधान : विक्रम सिंह

डीसी ने की समाधान शिविर में शिकायतों का निपटारा

फरीदाबाद, 21 अप्रैल (हि.स.)। जिला और उपमंडल स्तर पर सोमवार को समाधान शिविरों का आयोजन किया गया, जिसमें आमजन की विभिन्न शिकायतों व समस्याओं का मौके पर निपटारा किया गया। डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि समाधान शिविर के माध्यम से आम लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। इन शिविरों में सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित होते हैं ताकि लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने कहा कि अगर आपके स्तर पर समाधान नहीं हो रहा है तो तत्काल उक्त समस्या को जिला प्रशासन के संज्ञान में लाएं। डीसी ने कहा कि इन शिविरों के माध्यम से आमजन को सरकारी तंत्र से सीधे जुडऩे और अपनी समस्याएं बिना किसी बाधा के रखने का अवसर मिलता है, इसलिए अधिकारियों को चाहिए कि वे पूरी संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ शिकायतों का समाधान करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समाधान शिविर का उद्देश्य जन समस्याओं का अविलंब व त्वरित समाधान करना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जन समस्याओं के समाधान में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समाधान शिविर में एसडीएम फरीदाबाद शिखा, सीएमओ डॉ जयंत आहूजा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

   

सम्बंधित खबर