
फरीदाबाद, 2 अप्रैल (हि.स.)। सूरजकुंड थाना क्षेत्र में अनखीर चौक पर बुधवार सुबह स्कूल बस की टक्कर से महिला की मौत हो गई। हादसे में स्कूल बस के ड्राइवर समेत तीन लाेग घायल हुए हैं। बताया गया कि हादसे में मरने वाली महिला कार में सवार थी। पुलिस की जांच में पता चला कि महिला को टक्कर मारने के बाद स्कूल बस ने कार में टक्कर मारी और फिर ट्रॉले से जाकर टकरा गई। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि स्कूल बस बच्चों को लेने जा रही थी। उसमें कोई बच्चा सवार नहीं था। जबकि बस के भीतर बच्चों के बोतल और खून के निशान मिले हैं। बताया जा रहा है कि घायल बच्चों को गुपचुप तरीके से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियाें ने बताया कि सुबह सवा सात बजे आयशर स्कूल की बस अनखीर चौक से गुजर रही थी। तभी अचानक से सडक़ पार कर रही महिला बस के सामने आ गई। बस की गति तेज होने की वजह से चालक संतुलन खो बैठा। बस चालक ने पहले तो महिला को टक्कर मारी और फिर कार और सामने से आ रहे ट्रॉले में टकरा गई। हादसे में बस के सभी कांच के शीशे भी टूट गए। हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची सूरजकुंड थाना पुलिस ने क्रेन की मदद से बस और ट्रॉला को सडक़ से हटवाया। बताया गया कि इस हादसे में स्कूल बस का डाइवर अमान सिंह, हेल्पर मिथुन और महिला अटेंडेंट भारती घायल हो गए हैं। तीनों ही झांसी के रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार, आयशर स्कूल की यह बस बच्चों को लेने के लिए सैनिक कॉलोनी जा रही थी। इसी दौरान यह हादसा हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर