मेवात निवासी स्क्रैप व्यापारी की फरीदाबाद में हत्या

प्लाट में मिला शव

फरीदाबाद, 3 फरवरी (हि.स.)। सेक्टर 58 थाना क्षेत्र के गांव सिकरी में एक स्क्रैप कर्मचारी की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान साबिर (28) के रूप में हुई है, जो मेवात के पुन्हाना के गांव साचो का रहने वाला था। मामले की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के भाई सलीम के अनुसार साबिर 31 तारीख को सिकरी में स्क्रैप कारोबारी रक्मू के यहां काम करने आया था। अगले दिन उन्हें फोन पर साबिर की मौत की सूचना मिली। बादशाह खान सिविल अस्पताल में शव की जांच के दौरान पाया गया कि मृतक के नाक से खून निकल रहा था, सिर पर गंभीर चोट के निशान थे और शरीर पर चाकू के वार के निशान मौजूद थे। परिजनों का आरोप है कि यह हत्या पुरानी रंजिश का नतीजा हो सकती है। सलीम ने बताया कि करीब ढाई साल पहले स्क्रैप कारोबारी रक्मू के साथ साबिर का विवाद हुआ था। चार बच्चों के पिता साबिर का शव स्क्रैप कारोबारी के गोदाम से कुछ दूर एक खाली प्लॉट में मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल की शवगृह में भेज दिया है। मृतक के परिवार ने पुलिस से मामले की गहन जांच की मांग की है, ताकि दोषियों को कड़ी सजा मिल सके। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। वहीं मामले में सेक्टर 58 थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि मृतक साबिर के भाई के बयान के आधार पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। आज मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करा कर उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मामले की जांच के लिए क्राइम ब्रांच की टीम में भी लगाई गई हैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करके मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

   

सम्बंधित खबर