फरीदाबाद : टेलीग्राम से धोखाधड़ी करने पर दो आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद, 18 मार्च (हि.स.)। टेलीग्राम के माध्यम से धोखाधड़ी करने के दो मामलों में साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि साइबर थाना बल्लभगढ में आदर्श नगर निवासी एक व्यक्ति ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसको एक टेलीग्राम ग्रुप में जोडा गया तथा मर्चेट अकांउट से टास्क पूरा करने के बारे में बताया और उसको डेल्टा एक्सचेंज नाम की ऐप का लिंक भेजा गया। जिस पर शिकायतकर्ता को टास्क दिए गए और शिकायतकर्ता द्वारा टास्क पूरा करने पर ठगों ने एक लाख 52 हजार 528 का भुगतान शिकायतकर्ता को किया। इसके बाद उसको अगले टास्क के रुपयों के लिए तीन मर्चेंट टास्क दिए, जिसमें पहला कार्य पांच हजार रुपए का था, जिस पर 6500 रुपए प्राप्त होने बताएं, दूसरा कार्य तीस हजार 120 रुपए का था, इसके बदले में 42 हजार 168 रुपए मिलने बताए गए, तीसरा कार्य एक लाख 9 हजार 950 रुपए का था, जिसके बदले एक लाख 53 हजार 930 रुपए मिलने बताएं और अंतिम चौथा कार्य दो लाख छह हजार रुपए का होगा, जिसके बदले में छह लाख आठ हजार रुपए मिलने बारे कहा गया। पैसे के लालच में आकर शिकायतकर्ता ने ठगों के खाते में चार लाख 80 हजार रुपए का भुगतान किया। जिसके बदले मे शिकायतकर्ता को कुछ नही, ऐसे करके शिकायतकर्ता से तीन लाख 22 हजार 472 रू का फ्राड हुआ। इसी प्रकार एक दूसरी शिकायत में सेक्टर-143, फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने बताया कि ठगों ने शिकायतकर्ता से टेलीग्राम ऐप पर संपर्क गलोबल इंडिया पोर्टल पर शेयर खरीदने को कहा। जिसके बाद शिकायतकर्ता ने एक लाख 39 हजार रूपए के शेयर खरीदे, जब शिकायतकर्ता ने पैसे निकालना चाहे तो नहीं निकाल पाया। जिनकी शिकायत थाना साइबर बल्लभगढ में मामला दर्ज किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना बल्लबगढ़ की टीम ने कार्रवाई करते हुए दिवेश वासी जोधपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया है, जिससे पुछताछ में सामने आया कि वह खाताधारक है और उसने अपना खाता आगे बेचा था। आरोपी के खाता मे ठगी के तीन लाख 17 हजार रूपए आये थे। आरोपी से खाता से जुड़े सिम कार्ड और एक मोबाईल को बरामद किया गया है। वहीं दूसरे मामले में आरोपी दिनेश वासी जैसलमेर राजस्थान को गिरफ्तार किया है, पूछताछ में सामने आया कि वह सब्जी बेचने का काम करता था, उसने अपनी मॉ का खाता ठगों को बेचा था, जिसमें उसका मोबाईल नम्बर रजिस्टर्ड था। आरोपी से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। दोनों आरोपियों को मामले में पूछताछ के लिए मंगलवार को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

   

सम्बंधित खबर