फरीदाबाद:मशीन की चपेट में आने से हुई महिला की मौत

फरीदाबाद, 19 अक्टूबर (हि.स.)। आईएमटी इलाके में स्थित फाइन टर्म नाम की कंपनी में शनिवार को एक महिला की मशीन की चपेट में आने से गला काटने के चलते दर्दनाक मौत हो गई। मामले को छुपाने का कंपनी के संचालकों ने काफी प्रयास किया और किसी पुलिस या प्रशासन को खबर नहीं दी। पीडि़त के बेटे मोनू विश्वकर्मा ने बताया कि उनकी मां राजकुमारी विश्वकर्मा पिछले कई महीने से कंपनी में काम करती थी। उसकी मां ने उसे बताया था कि कंपनी में लोहे का काम होता है और जबरन उससे ग्राइंडर चलाने के लिए मशीन पर बैठाया जाता है और उससे जबरन ग्राइंडर चलाया जाता है।

मोनू के मुताबिक आज उसकी मां के साथ ग्राइंडर चलाते समय ही कोई घटना घटी, इसके चलते उसकी मां का गला कटा। कंपनी संचालकों ने उन्हें जानकारी भी नहीं दी और चुपके से उसकी मां के शव को वीक अस्पताल की मुर्दा घर में भिजवा रहे थे कि किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा उसे इसकी जानकारी मिली। इसके बाद वह घटना स्थल पर पहुंचा, लेकिन कंपनी के कर्मचारी व अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है।

मोनू का गुस्सा कंपनी के संचालकों के प्रतीक नजर आया और मोनू ने सारी बातें मीडिया के सामने खुलकर रखी। मोनू ने कहा कि जब वह कंपनी में आया, तो उन्हें कुछ नहीं बताया गया था। वह चाहता है, हादसे की वजह के बारे में पुलिस छानबीन करें और दोषियों के खिलाफ उचित एक्शन ले। मोनू के मुताबिक हो ना हो उसकी मां से जबरन ग्राइंडर चलवाया और ग्राइंडर ही उसकी मां के गले में लगा। जिसके चलते उसकी मां की मौत हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

   

सम्बंधित खबर