जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में सिरसा में भूख हड़ताल करेंगे सौ किसान

सिरसा, 3 मार्च (हि.स.)।भारतीय किसान एकता (बीकेई) के प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने कहा कि एमएसपी खरीद गारंटी कानून सहित किसानों के हक की मांगों को लेकर बीती 26 नवंबर से खनौरी बॉर्डर पर आमरण-अनशन पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन 5 मार्च को 100वें दिन में पहुंच जाएगा। बीकेई ने निर्णय लिया है कि डल्लेवाल के अनशन के समर्थन में 5 मार्च को लघु सचिवालय में जिला के 100 किसान 24 घंटे के लिए भूख हड़ताल पर बैठेंगे।

किसान नेता लखविंद्र सिंह सोमवार को सिरसा में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि 5 मार्च सुबह 11 बजे भूख हड़ताल शुरू होगी और अगले दिन 6 मार्च को सुबह 11 बजे समाप्त की जाएगी। औलख ने कि कहा देश के किसानों को एमएसपी दिलवाने के लिए डल्लेवाल आमरण अनशन पर हैैं। डल्लेवाल देश के हर किसान व मजदूर की लड़ाई वह लड़ रहे हैं, हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि किसान आंदोलन-2 मजबूत करने के लिए डल्लेवाल की ताकत बने और 19 मार्च को चंडीगढ़ में केंद्र सरकार के साथ 7वें दौर की वार्ता में सरकार हमारी मानी हुई मांगें लागू करने को मजबूर हों। किसान नेता ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा गैर-राजनीतिक भारत की मीटिंग हुई, जिसमें फैसला लिया गया कि देश के हर राज्य में जिला मुख्यालयों पर 5 मार्च को डल्लेवाल के आमरण अनशन के 100 दिन पूरे होने पर एक दिवसीय सांकेतिक भूख हड़ताल की जाएगी। 8 मार्च को शंभू, खनौरी व रतनपुरा बॉर्डरों पर एमएसपी खरीद गारंटी कानून को समर्पित महिला दिवस मनाया जाएगा। पंजाब, हरियाणा व राजस्थान से बड़ी संख्या में किसान व मजदूर महिलाएं शंभू, खनौरी व रतनपुरा मोर्चों पर पहुंचेंगी। किसान नेता ने कहा कि इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि सिरसा जिले में इतनी बड़ी संख्या में किसान 24 घंटे के लिए भूख हड़ताल पर बैठेंगे। इस मौके पर रामप्यारी देवी, नत्था सिंह, सुभाष झोरड़ बचेर, सरदूल सिंह भट्टी, त्रिलोक सिंह खारा, मलकीत सिंह, गुरप्रीत सिंह संधू, साहब सिंह, सत्य झोरड़, नसीब झोरड़ सहित अन्य किसान मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar

   

सम्बंधित खबर