समाज संघ से जुड़ता है तो संगठित रहता है : कौशल किशोर

समाज संघ से जुड़ता है तो संगठित रहता है : कौशल किशोरसमाज संघ से जुड़ता है तो संगठित रहता है : कौशल किशोर

हरदोई, 02 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने रविवार को शाखा संगम का आयोजन किया। एक ही प्रांगण में इतनी शाखा एवं उनके अलग-अलग ध्वज सभी उपस्थित लोगों का मन मोह रहे थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ ध्वज प्रणाम के साथ हुआ. उसके बाद सभी स्वयंसेवको ने शाखा में होने वाले नियमित कार्यक्रम आसन-व्यायाम, सूर्य नमस्कार, समता, संचलन आदि से समां बांध दिया।

इस अवसर पर उपस्थित विभाग प्रचारक कौशल किशोर ने कहा कि सभी शाखाओं का एक स्थान पर संगम एक अद्भुत दृश्य प्रस्तुत करता है। ये एकता, समन्वय और आपसी भाईचारे का परिचायक है। संघ की स्थापना हिंदू समाज को संगठित करने को हुई थी और शाखा के माध्यम से जब हम समाज को अपना अनुशासन और स्व की भावना दिखाते है तो समाज संघ से जुड़ता है और संगठित रहता है।

उन्नाव विभाग के विभाग प्रचारक कौशल ने बताया कि यह वर्ष संघ की स्थापना का शताब्दी वर्ष है और और इस वर्ष के निमित्त संघ ने पांच संकल्प लिए हैं, जिन्हें समाज तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है। पहला है कुटुंब प्रबोधन जिसमें आजकल के एकल परिवारों को आपस में मिलजुल कर प्रेम से संयुक्त परिवार में रहने का आग्रह करें। दूसरा है पर्यावरण और जल संरक्षण, पर्यावरण क्षरण और प्रदूषण एक वैश्विक चुनौती है जिससे हम सब को मिलजुल कर निपटना करना है। तीसरा सामाजिक समरसता, हमारा हिन्दू समाज जाति व्यवस्था से परे रहकर समरस रहे, चौथा है नागरिक अनुशासन जिससे हम स्वयं अनुशासित हो और समाज में भी नागरिक अनुशासन के प्रति जागरूक करें और पांचवा है स्व की भावना, जिसके अंतर्गत स्वदेश, स्वदेशी की भावना पर बल देना है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह विनय पाण्डेय ने बताया कि शाखा ही ऐसी जगह है जहां व्यक्ति निर्माण के साथ साथ व्यक्तित्व निर्माण भी होता है। स्वयंसेवक का शारीरिक, बौद्धिक और चारित्रिक विकास होता है।नगर में 19 स्थानों पर शाखाएं लगती है जो हर वर्ष एक स्थान पर लगती है जिसको हम शाखा संगम के रूप में मनाते है। शाखा संगम से प्रत्येक शाखा की स्थिति पता लग जाती है कि किन कार्यों को आगे बढ़ाया जा रहा है, शाखाओं में आपसी मेल मिलाप से सभी में एक सामंजस्य भी बना रहता है। कार्यक्रम में क्षेत्र संघ चालक कृष्ण मोहन, विभाग संघ चालक शिवस्वरूप, विभाग संपर्क प्रमुख राजेश चौहान, नगर संघ चालक मिथिलेश, नगर कार्यवाह विनय पाण्डेय, सहित सभी शाखाओं के स्वयंसेवक मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / अंबरीश कुमार सक्सेना

   

सम्बंधित खबर