
जयपुर, 3 अप्रैल (हि.स.)। हरमाड़ा थाना इलाके में गुरुवार सुबह एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि उसकी बेटी चोटिल हो गई। मृतक अपनी बड़ी बेटी के ससुराल में किसी प्रोग्राम में शामिल होने जयपुर आया था। प्रोग्राम में शामिल होकर वापस लौटने के दौरान यह हादसा हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाने पर खड़ा करवा दिया है।
पुलिस के अनुसार आसपुर श्रीमाधोपुर निवासी 61 वर्षीय कैलाश चंद सैनी अपने बेटी अनिता के साथ बड़ी बेटी के ससुराल सांगानेर में किसी प्रोग्राम में शामिल होने बुधवार को आया था। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह गुरुवार सुबह अपनी बेटी अनिता को लेकर वापस गांव जा रहा था। इसी दौरान नीदड़ मोड़ पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इससे बेटी उछल कर दूर जा गिरी और वह सड़क पर गिर गया। ट्रक कैलाश को कुचलता हुआ आगे निकल गया। इससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर कैलाश की मौत हो गई। जबकि अनिता को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने ट्रक को जब्तकर हरमाड़ा थाने में खड़ा करवा दिया। मामले की जांच दुर्घटना थाना पश्चिम कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश