उरई, 14 अक्टूबर (हि.स.)। उरई कोतवाली क्षेत्र में 15 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था, जिससे आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतका की पहचान कीर्ति (15) पुत्री भटलू निवासी पाड़ौरी, थाना कैलिया के रूप में हुई है। उसका परिवार उरई कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सरसोखी में किराए के मकान में रहता था। पिता भटलू उरई में गुमटी लगाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। कीर्ति अपने पिता की दूसरी संतान थी।
जानकारी के अनुसार, सोमवार को पूरा परिवार किसी रिश्तेदार के यहां त्रयोदशी कार्यक्रम में शामिल होने गया था। घर में कीर्ति अकेली थी। जबकि उसका भाई चरणजीत काम पर गया हुआ था। देर रात जब भाई घर लौटा तो दरवाजा बंद मिला। उसने झांक कर देखा तो बहन कीर्ति फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी।
चरणजीत ने तुरंत आसपास के लोगों को बुलाया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही उरई कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कोतवाली प्रभारी हरी शंकर ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा



