सोनीपत की सोसाइटी में  विवाद पर इलेक्ट्रिशियन से मारपीट, वीडियाे वायरल

सोनीपत, 25 नवंबर (हि.स.)। सोनीपत

के सेक्टर 33 की सुपर मैक्स सोसाइटी में एक बिजली कर्मी के साथ लाठी-डंडों से मारपीट

का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक इलेक्ट्रिशियन

को थप्पड़ मारने के बाद डंडों से पीटते दिख रहे हैं। युवकों ने धमकी दी कि सोसाइटी

में जो भी उनके खिलाफ बोलेगा, उसका यही हश्र होगा। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस

दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

झिंझोली

गांव के रहने वाले संदीप कुमार, जो सोसाइटी में इलेक्ट्रिशियन के पद पर कार्यरत हैं,

ने पुलिस को बताया कि बीती शाम अंकित नामक युवक ने अपनी लाइट चालू करने को कहा।

संदीप ने उसे रिचार्ज कराने की सलाह दी। इस बात पर गुस्साए अंकित और उसके चार साथियों

ने संदीप का रास्ता रोककर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। मारपीट के बाद संदीप को जान

से मारने की धमकी देकर युवक भाग गए।

पीड़ित

को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। सेक्टर 27 थाना पुलिस के एएसआई

विकास ने बताया कि संदीप की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस वायरल वीडियो की मदद से आरोपियों की पहचान कर रही

है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

   

सम्बंधित खबर