जींद में नौकरी के नाम पर हड़पे  साढे सात लाख

जींद, 9 फ़रवरी (हि.स.)। यमुनानगर जिले के एक युवक को अर्धसरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर साढे सात लाख रुपये हड़पने पर सदर थाना नरवाना पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ धोखाधड़ी, जान से मारने की धमकी देने व दस्तावेज जब्त करने का मामला दर्ज किया है। सदर थाना नरवाना पुलिस को दी शिकायत में यमुनानगर जिले के बिलासपुर निवासी शशिपाल ने बताया कि वह बसाती अस्पताल बिलासपुर में पीआरओ लगा हुआ है और इसकी एडवरटाइजमेंट का काम करता है। आसपास के क्षेत्र के आरएमओ डाक्टरों से मिलता है।

इस दौरान 2024 में उसकी मुलाकात सरकारी अस्पताल मुगलवाली में तैनात डा. प्रवीन कैत से हुई। डा. प्रवीन नरवाना के कलौदा गांव का रहने वाला है। डा. प्रवीन ने उसे अर्ध सरकारी नौकरी के बारे में बताया और कहा कि वह उसे सर्व खेल और योगा विकास परिषद में नौकरी लगवा सकते हैं। उसने कहा कि वह अपने छोटे भाई हर्षित को इस नौकरी पर लगवाना चाहता है। जिसके बाद इस मामले में उसने नरवाना के बद्दोवाल निवासी सुखविंद्र से उसकी मुलाकात करवाई। आरोपियों ने साढ़े सात लाख रुपये मांगे। सुखविंद्र ने अपनी पत्नी मोनिका के नाम से एक खाली चेक दिया और कहा कि अगर नौकरी पर नहीं लगे तो चेक भरकर अपने रुपये वापस ले लेना। वह विश्वास में आया गया।

उसने डा. प्रवीन के माध्यम से डेढ़ लाख रुपये सोनू नाम के बैंक खाते में डलवाए सुखविंद्र ने डेढ़ लाख रुपये उसके अपने खाते में डलवाए। इसके बाद सर्व खेल योगा विकास परिषद के नाम का फार्म भरवाया। कुछ दिन बाद इसका रोल नंबर आया गया। हिसार रोड पर मिताशो कॉलेज में उसके भाई का पेपर आया। इसके कुछ दिन बाद उसकी ईमेल आईडी पर मैसेज आया और बताया कि 10 फरवरी 2024 से उसकी ट्रेनिंग शुरू होगी। दो महीने ट्रेनिंग करवाकर उन्हें वापस भेज दिया। आज तक भी न तो आरोपियों ने दस्तावेज वापस दिए हैं और न ही ट्रेनिंग की सैलरी वापस दी है। आरोपियों ने उससे जो साढ़े सात लाख रुपये लिए हैं, वह भी नहीं लौटा रहे हैं। उन्हें धमकियां दी जा रही हैं। पुलिस ने सुखविंद्र, डा. प्रवीन कैत के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर