गन्नौर के छात्रों ने राज्य स्तरीय रोड सेफ्टी क्विज में हासिल किया द्वितीय स्थान

- पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर

ने किया सम्मानित

सोनीपत, 11 फ़रवरी (हि.स.)।हरियाणा

पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के नेतृत्व में मंगलवार को पंचकूला स्थित डायल 112 भवन

में राज्य स्तरीय रोड सेफ्टी क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में

सोनीपत पुलिस द्वारा भेजे गए छात्रों में श्री राम कृष्ण सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भिगान

के तीन होनहार छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तरीय लेवल-1 में द्वितीय

स्थान प्राप्त किया।

विजेता

छात्रों में कक्षा पांच के छात्र पारस, शिवांशी और कक्षा चौथी की छात्रा प्रकृति इक्का

शामिल हैं। पुलिस महानिदेशक ने विजेता छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उनके

उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस उपलब्धि पर स्कूल के प्राचार्य नीरज त्यागी ने छात्रों,

अभिभावकों और स्कूल स्टाफ को बधाई दी। उन्होंने बताया कि बताया कि प्रतियोगिता के आयोजन

का मुख्य उद्देश्य छात्रों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना था, ताकि वे भविष्य

में यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित हों।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर