रामपुरहाट में 16 हजार किलोग्राम विस्फोटक जब्त, नापाक साजिश की आशंका
- Admin Admin
- Feb 11, 2025
![](/Content/PostImages/c0534910bb4d2acda43e8410dca8d4a8_911410970.jpg)
तेलंगाना से झारखंड ले जाया जा रहा था विस्फोटक
कोलकाता, 11 फरवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट में पुलिस ने एक ट्रक से 16 हजार किलोग्राम विस्फोटक जब्त किया है। यह विस्फोटक अमोनियम नाइट्रेट से भरे 320 बोरों में रखा गया था। पुलिस ने इस मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक कहां और किस मकसद से ले जाया जा रहा था, इसे लेकर पुलिस जांच कर रही है।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि सोमवार रात करीब 10 बजे रामपुरहाट से तारापीठ जाने वाली सड़क पर मुनसुबा मोड़ के पास एक ट्रक को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी में अमोनियम नाइट्रेट से भरे 320 बोरे बरामद हुए। प्रत्येक बोरे का वजन 50 किलोग्राम था, जिससे कुल विस्फोटक मात्रा 16 हजार किलोग्राम हो गई। प्रारंभिक जांच में पुलिस का मानना है कि यदि यह विस्फोटक इस्तेमाल किया जाता तो पूरा तारापीठ क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हो सकता था।
ट्रक के चालक और सहायक से पूछताछ में विस्फोटक से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले। साथ ही उनके बयानों में कई असंगतियां पाई गईं, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उनसे पूछताछ के बाद एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। जांच में पता चला है कि यह विस्फोटक तेलंगाना के संगारेड्डी जिले से झारखंड के देवघर जिले के सिरसिया इलाके में ले जाया जा रहा था।जिला पुलिस अधीक्षक अमन दीप ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ जारी है। इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक किस उद्देश्य से ले जाया जा रहा था, इसका पता लगाया जा रहा है। घटना सामने आने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस हर कोण से जांच कर रही है कि क्या यह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा था।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर