अवैध खनन पाए जाने पर लगाया 46 लाख 29 हजार रुपये जुर्माना
- Admin Admin
- Feb 06, 2025
![](/Content/PostImages/5ea1649a31336092c05438df996a3e59_84555058.jpg)
बीकानेर, 6 फ़रवरी (हि.स.)। जिले के खाजूवाला तहसील के ग्राम 40 केजेडी में अवैध खनन पाए जाने पर जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि के निर्देशन में कार्रवाई कर 46 लाख रुपये से अधिक की राशि का जुर्माना लगाया गया है।
खाजूवाला उपखंड अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि राजस्व और खनन विभाग के अधिकारियों के संयुक्त दल द्वारा मौके पर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में दो स्थानों पर ताजा खनन के गड्ढे पाए गए, जिनकी जीपीएस से लोकेशन ली गई। जांच दल द्वारा 20 हजार रुपये कंपाउंड राशि सहित कुल 46 लाख 29 हजार 740 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। निरीक्षण के दौरान मौके पर मशीनरी वाहन औजार नहीं मिले। मौके पर हुआ खनन एमएमडीआर एक्ट 1957 की धारा 4/21 के उल्लंघन के तहत पाया गया। कार्रवाई करते हुए संबंधित के विरुद्ध जुर्माना लगाकर अवैध खनन की मौका रिपोर्ट करते हुए राजस्व अधिकारी को भिजवाए गए हैं। जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई सतत रूप से की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव