
सिरसा, 6 मई (हि.स.)। सिरसा शहर में स्थित एक्सिस बैंक की मुख्य ब्रांच में मंगलवार को आग लग गई। आग में बैंक का रिकार्ड व फर्नीचर जलकर राख हो गया है। सूचना मिलने पर दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। अभी बैंक में आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है।
जानकारी के अनुसार सुबह अचानक बैंक से धुआं उठा तो निकट ही स्थित निजी मॉल के सिक्योरिटी गार्ड ने इसकी जानकारी दमकल विभाग व पुलिस को दी। जब तक दमकल गाड़ी मौके पर पहुंचती तब तक आग फैल गई और बैंक के अंदर रखे कंप्यूटर, इलेक्ट्रिक उपकरण, कुर्सी, टेबल एवं कुछ दस्तावेज जल गए। अंदेशा जताया जा रहा है कि बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी और बाद में ज्यादा फैल गई। सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि सुबह उसने बाहर आकर देखा तो बैंक से धुआं निकल रहा था। मामले की जानकारी पुलिस व दमकल विभाग को दी गई। दमकल गाड़ी ने आग पर काबू पाया। कुछ समय बाद बैंक के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। बैंक अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma