शिमला, 11 जनवरी (हि.स.)। शिमला जिले के ननखड़ी उपमंडल स्थित ग्राम पंचायत खोली घाट के बनी बासा गांव में दो मंजिला मकान भीषण आग की चपेट में आ गया। इस घटना में मकान के पांच कमरे जलकर राख हो गए। मकान में रहने वाले गोविंद सिंह पुत्र स्वर्गीय मोती राम के परिवार के दो सदस्य और उनके भाई रमन के परिवार समेत कुल पांच सदस्य बेघर हो गए हैं। इस अग्निकांड में घर का सारा सामान, कपड़े, ज्वेलरी, फर्नीचर और अन्य घरेलू सामग्री पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई।
घटना की सूचना पर पुलिस, प्रशासन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच के अनुसार यह घटना शॉर्ट सर्किट के कारण हुई और आग ने कुछ ही समय में पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के दौरान घर में रखा गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट हुआ जिससे आग और तेज़ी से फैली। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी भी प्रकार की जानहानि नहीं हुई है।
शुक्रवार की शाम अचानक गोविंद सिंह के मकान में आग लग गई। गोविंद सिंह के मुताबिक इस दुर्घटना में करीब 30 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों ने जब मकान से धुआं और लपटें निकलते देखीं तो उन्होंने तुरंत आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। फायर ब्रिगेड को सूचना देने के साथ ही स्थानीय निवासी बाल्टियों और पाइप की मदद से आग बुझाने में जुट गए।
घटना की सूचना मिलते ही थाना ननखड़ी के एसएचओ और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। नायब तहसीलदार ननखड़ी मदन कौशिक भी प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित परिवार को 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता, कंबल और तिरपाल उपलब्ध कराया है।
गोविंद सिंह और उनके परिवार के लिए यह घटना एक बड़ी त्रासदी बन गई है। उन्होंने बताया कि आग लगने के दौरान घर के सभी सदस्य बाहर थेम जिससे किसी की जान नहीं गई। लेकिन उनका सब कुछ—कपड़े, गहने, नकदी और फर्नीचर—आग में स्वाहा हो गया। इस अग्निकांड ने दो परिवारों को बेसहारा कर दिया है।
गोविंद सिंह ने कहा कि हमारी पूरी जीवनभर की मेहनत इस आग में खत्म हो गई। घर बनाने और सामान जुटाने में सालों लगे लेकिन सबकुछ पलभर में राख हो गया।
नायब तहसीलदार मदन कौशिक ने कहा कि प्रशासन ने तुरंत राहत पहुंचाने के प्रयास किए हैं। प्रभावित परिवारों को अस्थायी आश्रय देने की व्यवस्था की जा रही है। पटवारी को स्थिति का जायजा लेने के लिए भेजा गया है ताकि नुकसान का सही आकलन किया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा दिलाने की पूरी कोशिश की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा