ओखला स्थित लैंडफिल साइट पर कूड़े के ढेर में लगी आग 

नई दिल्ली, 7 फ़रवरी (हि.स.)। ओखला स्थित लैंडफिल साइट पर शुक्रवार दोपहर अचानक कूड़े के ढेर में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली की आसपास के इलाके में धुंआ ही धुंआ हो गया। मामले की सूचना मिलते ही लोकल पुलिस के अलावा दमकल की 12 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। समाचार लिखे जाने तक आग बुझाने का काम जारी है।

दमकल विभाग के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब 2:43 बजे सूचना मिली थी कि ईएसआई अस्पताल ओखला फेस -1 स्थित खत्ते में आग लग गई है। सूचना मिलते ही एक-एक कर पहले आठ गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दमकल अधिकारियों के अनुसार घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

फिलहाल समाचार लिखे जाने तक आग बुझाने का काम जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर