![](/Content/PostImages/17032f9bf4bde61344fbb16dfa83ce3d_1913733242.jpg)
फिरोजाबाद, 11 फरवरी (हि.स.)। थाना रसूलपुर पुलिस टीम ने सोमवार देर रात अवैध पशु कटान करने वाले एक अभियुक्त लईक कुरैशी को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घायल अभियुक्त को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि थाना प्रभारी रसूलपुर अनुज कुमार पुलिस टीम के साथ रविवार की देर रात क्षेत्र में गश्त पर थे। तभी सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त लईक कुरैशी पटेल कारखाने के पीछे लालपुर मंडी ग्राउंड में अवैध हथियारों के साथ किसी जानवर को काटने की तैयारी कर रहा है।
सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो अभियुक्त लईक कुरैशी ने पुलिस टीम को देख फायरिंग कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम की जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त लईक कुरैशी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस टीम ने उसके कब्जे से तमंचा, कारतूस, चाकू व रस्सी आदि सामान बरामद किया है। अभियुक्त 30 फुटा थाना रसूलपुर का निवासी है।
एएसपी ने बताया कि घायल अभियुक्त को तत्काल पुलिस अभिरक्षा में उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है। वह अवैध पशु कटान के दो मुकदमों में वांछित चल रहा था। उससे पूछताछ की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़