गाजियाबाद नगर निगम ने अवैध कब्जे से मुक्त कराई 200 करोड़ की भूमि
- Admin Admin
- Feb 03, 2025
गाजियाबाद, 3 फ़रवरी (हि.स.)। नगर निगम ने सोमवार को अभियान चलाकर ग्राम डूंडाहेड़ा क्रॉसिंग में 40हजार वर्ग मीटर भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया। इस भूमि की कीमत 200 करोड़ बतायी जा रही है। मौके पर अभियान के दौरान संपत्ति प्रभारी पल्लवी सिंह, संपत्ति अधीक्षक रामशंकर व प्रवर्तन दल भी उपस्थित रहा।
अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव ने बताया कि महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त के क्रॉसिंग डूंडाहेड़ा ग्राम में भी अभियान चलाया गया। खसरा नंबर 122, 123, 129, 304, 305, 306/7, 307, 308 को कब्जा मुक्त कराया गया। कब्जा मुक्त करने में काफी मशक्कत रही। कब्जा करने वालों ने उक्त भूमि पर अपने पट्टे बताये। पट्टे को एसडीएम द्वारा भी निरस्त किया जा चुका है। हाई कोर्ट में भी कब्जा करने वालों की हार हो चुकी है। निगम ने अभियान चलाते हुए बड़ी जीत हासिल की है।
-----
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली