
नई दिल्ली, 23 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिमी जिले के कीर्ति नगर इलाके स्थित टिम्बर मार्केट में बुधवार दोपहर अचानक आग लग गई। मामले की सूचना मिलते ही
स्थानीय पुलिस व 10 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने आधे घंटे के भीतर आग पर काबू पाया। घटना में किसी के हताहत होने कीकोई सूचना नहीं है। फिलहाल कूलिंग का काम जारी है।दमकल विभाग के अनुसार बुधवार दोपहर करीब 12.22 बजे दमकल कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि कीर्ति नगर इलाके स्थित टिम्बर मार्केट में आग लग गई है।
सूचना मिलते ही एक-एक कर 10 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दमकल अधिकारी के अनुसार आग तीन मंजिला इमारत की पहली व दूसरीमंजिल पर लगी थी। पहली और दूसरी मंजिल पर फर्नीचर का सामान रखा हुआ था। दमकलकर्मियों की टीम ने आधे घंटे के भीतर आग पर काबू पाया। घटना मेंकिसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी