चार मंजिला मकान में लगी आग, एक की माैत

नई दिल्ली, 2 मार्च (हि.स.)। मध्य जिले के पहाड़गंज इलाके स्थित मोतिया खान में एक मकान में शनिवार दोपहर अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही

स्थानीय पुलिस के अलावा दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग बुझाने के दौरान मकान में एक एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट हुआ। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है। सिलेंडर ब्लास्ट के दौरान चार मंजिला मकान का कुछ हिस्सा गिर गया। दमकल विभाग के अनुसार रविवार दोपहर करीब तीन बजे सूचना मिली कि मोतिया खान मकान संख्या- 10554 में आग लग गई है। उसके बाद एक एक कर दमकल की चार गाड़ियों को मौके पर भेजा दिया। दमकल विभाग के अनुसार आग बुझाने के दौरान एक एलपीजी सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ। आग बुझाने के बाद दमकल ने जब सर्च ऑपरेशन चलाया तो उन्हें मकान की चौथी मंजिल पर एक जला शव मिला। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर