एमजीसीयू में पांच दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन

पूर्वी चंपारण,04 मार्च (हि.स.)।महात्मा गाधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के गणित विभाग द्वारा 'ठोस एवं द्रव्य यांत्रिकी में गणितीय मॉडलिंग और विश्लेषण' विषयक पांच दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला के संरक्षक कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव थे।कार्यशाला में व्याख्यान देने के लिए प्रसिद्ध गणितज्ञ प्रो. कुंदन कुमार, यूनिवर्सिटी ऑफ वर्गन, नार्वे, प्रो. एस मुखोपाध्याय, आईआईटी बीएचयू, प्रो. रोशन कुमार, सेंट्रल यूनिवर्सिटी आफ साउथ बिहार, प्रो. एस वर्मा, यूनिवर्सिटी आफ इलाहाबाद, प्रो. नवनीत कुमार, मोतीहारी इंजीनियरिंग कॉलेज, डॉ आनंद कुमार, सेंट्रल यूनिवर्सिटी आफ राजस्थान, डॉ पंकज मिश्रा, सीयूएसबी, बिहार, डॉ. एम श्रीवास्तव, पीजी कॉलेज, गाजीपुर, डॉ सुप्रिया यादव, एमएनआईटी, इलाहाबाद, डॉ रजनीश कुमार, गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, डॉ अभिषेक शर्मा, बी एन कॉलेज, पटना, डॉ एमके खंडेवाल, आईआईटी बीएचयू एवं डॉ. श्वेता सेमवाल, एएन कॉलेज, प्रत्यक्ष एवं आभासी माध्यमों से जुड़े रहेंगे।

कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने गणितीय मॉडलिंग के बहुआयामी महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह विषय न केवल विज्ञान और प्रौद्योगिकी में बल्कि अर्थव्यवस्था, नीतिगत परिणाम और कूटनीति में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है | उन्होंने शोधकर्ताओं एवं छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए उन शोध कार्यों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया जो सैद्धांतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण होने के के साथ-साथ समाज एवं उद्योगों के लिए व्यावहारिक रूप से लाभकारी हैं।कुलानुशासक प्रो. प्रसून दत्त सिंह ने गणित विषय की महत्ता पर चर्चा करते कहा कि गणित विषय का हमारे जीवन में अत्यधिक महत्व है और इसके अनुप्रयोग बहुत ही सहज तरीके से आम जीवन में देखने को मिल जाते हैं।

कार्यक्रम में प्रो. ए पाल (डीन, स्कूल आफ लाइफ साइंसेज) ने छात्रों को संबोधित करते हुए अंतः विषयक अनुसंधान को बढ़ावा देने पर जोर देते कहा कि यह कार्यशाला छात्रों और शोधार्थियों की तर्कशीलता एवं नवीन खोजों के मार्ग को प्रशस्त करने में मदद करेगी।स्वागत उद्बोधन में रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. रफीक उल इस्लाम ने बताया कि इस कार्यशाला में कुल 35 से अधिक छात्र-छात्राएं जुड़े हैं। उन्होंने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कार्यशाला से अत्यधिक लाभ उठाने का आह्वान किया।कार्यशाला के प्रथम दिवस प्रो. एस डी वर्मा, डॉ पंकज मिश्रा, प्रो. रौशन कुमार एवं प्रो. कुंदन कुमार ने व्याख्यान दिए एवं परिचर्चा में भाग लिया।कार्यशाला को सफल बनाने में कार्यक्रम के संयोजक डॉ राजेश प्रसाद, डॉ अमिताभ ज्ञान रंजन, डॉ पवन कुमार एवं कार्यक्रम के सचिव डॉ बबीता मिश्रा एवं डॉ शिवकुमार सिंह सहित विभाग के शोधार्थियों, विद्यार्थियों ने सक्रिय योगदान दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर