एचआरटीसी में 600 नई बसों की खरीद की प्रक्रिया जारी : मुकेश अग्निहोत्री
- Admin Admin
- Apr 05, 2025

सोलन, 5 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शनिवार को सोलन में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को समयबद्ध और गुणवत्तायुक्त सेवाएं प्रदान करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। इसके तहत न केवल हिमाचल पथ परिवहन निगम में बसों की संख्या बढ़ाई जा रही है बल्कि यात्रियों को टैम्पो ट्रैवलर जैसी नई सुविधाएं भी प्रदान की जा रही हैं।
उप-मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि राज्य में लगभग एक हजार बसों को चरणबद्ध तरीके से बदला जा रहा है। इसके तहत 600 नई बसों की खरीद की प्रक्रिया जारी है, जिसमें 350 इलेक्ट्रिक और 250 डीजल बसें शामिल हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए केवल 37 और 42 सीटर बसों की ही खरीद की जा रही है, ताकि यात्री सुविधा में कोई कमी न आए।
मुकेश अग्निहोत्री ने यह भी कहा कि पूर्व प्रदेश सरकार के कार्यकाल में नई बसों की खरीद में कोई पहल नहीं की गई, लेकिन वर्तमान सरकार द्वारा समयबद्ध तरीके से नई बसों की खरीद की जा रही है। साथ ही, पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिकोण से भी अभिनव प्रयास किए जा रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संदीप शर्मा