रहस्यमय तरीके से 5 वर्षीय बच्ची गायब,अपहरण की आशंका

नवादा, 2 जनवरी (हि.स.)। नवादा में रहस्मय तरीके से एक 05 वर्षीय बच्ची गायब हो गयी, जिसके बाद परिजन काफी परेशान है। गुरुवार को परिजनों ने स्थानीय थाना में लिखित रूप से सूचना देकर अपहरण की आशंका जताई है। सूचना मिलते हीं पुलिस हरकत में आयी और पुलिस टीम के साथ डॉग स्क्वाड की टीम के साथ घर पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुटी है।

यह घटना नवादा जिले के नरहट थानाक्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद हिसुआ के छोटी पाली की बतायी गयी है। 05 वर्षीय बच्ची सांवी कुमारी उर्फ काव्या कुमारी पिता शिवशंकर सिंह अपनी ननिहाल छोटी पाली में खेल रही थी, तभी रहस्मय तरीके से अचानक गायब हो गयी। बच्ची का घर पकरीबरावां थानाक्षेत्र के असमा ग्राम है, वह अपनी नानीघर छोटी पाली ग्राम आई हुई थी।

बच्ची के नाना राजेश कुमार ने कहा बच्ची अचानक गायब हो गयी है, उन्होंने आशंका जताते हुए बताया कि किसी अपराधी द्वारा बच्ची का अपहरण कर लिया गया होगा। एक फोन भी बालिका के नाना के पास आया है, उसने देर शाम तक बच्ची को मुक्त करने की बात कही है । हालांकि अभी तक उन्हें अपहरण होने का किसी प्रकार की फिरौती आदि की मांग नही की गई है। घटना के बाद परिजन काफी परेशान है। बुधवार की दोपहर से लेकर गुरुवार की सुबह तक काफी खोजबीन किया। इसके बाद गुरुवार के दोपहर को पुलिस को सूचित किया गया है ।

सभी रिश्तेदारों एवं सगे -संबंधियों के यहां भी पता किया ,लेकिन कोई जानकारी उन्हें नहीं मिली, जिसके बाद उन्होंने नरहट थाना को लिखित सूचना देकर बच्ची की बरामदगी करने का गुहार लगाई है। परिजनों द्वारा थाने मेव सूचना के बाद रजौली डीएसपी गुलशन कुमार एवं थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना किया। जब किसी प्रकार का कोई सुराग हाथ नहीं लगा, तो डॉग स्क्वाड की टीम को बुलाकर स्थलीय जांच में जुटी है।

बच्ची के गायब होने की सूचना परिजनों द्वारा दिया गया, जिसके बाद एसडीपीओ और थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर पूछताछ कर जानकारी लिया। परिजन द्वारा अपहरण का आशंका जताया गया है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है, जल्द हीं बच्ची की बरामदगी हो सकेगी. पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन

   

सम्बंधित खबर