वन मंत्री संजय शर्मा ने राणा सांगा महाप्रयाण स्थल पर श्रद्धा सुमन किये अर्पित

AlwarAlwar

अलवर, 31 मार्च (हि.स.)। वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने आज बसवा पहुंचकर राणा सांगा महाप्रयाण स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

मंत्री ने कहा कि महान योद्धा राणा सांगा के पैनोरमा निर्माण के लिए सकारात्मक प्रयास किए जाएंगे, ताकि उनके पराक्रम और मातृभूमि के प्रति समर्पण से युवा व आने वाली पीढ़ी प्रेरणा ले सके।

इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रामजीलाल सुमन के बयान को देश की अस्मिता से खिलवाड़ बताया और उनसे माफी मांगने की मांग की। उन्होंने सपा अध्यक्ष से सांसद का इस्तीफा लेने की भी बात कही।

कार्यक्रम में बांदीकुई विधायक भागचंद टांकड़ा भी उपस्थित रहे। इस दौरान ग्रामीणों ने राणा सांगा अमर रहें और राणा सांगा का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान के नारे लगाए, साथ ही सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ विरोध जताया।

इसके पश्चात वन मंत्री ने झाझीरामपुरा स्थित लवकुश वाटिका का निरीक्षण किया और वन विभाग के अधिकारियों को इसके सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुमार

   

सम्बंधित खबर