हिसार पुलिस की गांधीगिरी, बिना हेलमेट वाहन चालकों को दिए फूल

पुलिस ने विद्यार्थियों को दी ट्रैफिक नियमों की जानकारी

हिसार, 20 जनवरी (हि.स.)। रोड सेफ्टी माह के दौरान ट्रैफिक पुलिस आमजन को ट्रेफिक

नियमों की पालना के लिए जागरूक कर रही है। इसी कड़ी में ट्रैफिक पुलिस ने जगन्नाथ आर्य

गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विद्यार्थियों को ट्रेफिक नियमों की जानकारी दी।

ट्रेफिक पुलिस से एएसआई बिजेंद्र सिंह ने सोमवार को विद्यार्थियों को दुपहिया

वाहन चलते समय हेलमेट और गाड़ी में सीट बेल्ट का प्रयोग करने बारे बताते हुए ट्रेफिक

नियमों का पालन करने की अपील की। उन्होंने हेलमेट और सीट बेल्ट न लगाने से होने वाली

दुर्घटनाओं के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं तेज रफ्तार

से वाहन चलानें, गलत दिशा में वाहन चलाने एवं शराब पीकर वाहन चलाने से होती है। नशे

में एवं तेज रफ्तार से वाहन न चलाएं, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य लगाएं,

चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाएं और यातायात नियमों का पालन करें।

इसके साथ ही ट्रेफिक पुलिस ने फव्वारा चौक पर लोगों को दुपहिया वाहन चलाने

के दौरान हेलमेट लगाने, कार चलाने के दौरान सीट बेल्ट बांधने, शराब पीकर वाहन न चलाने,

बिना ड्राइविंग लाइसेंस एवं बिना बीमा वाहन न चलाने के बारे जागरूक कर ट्रेफिक नियमों

की जानकारी दी। वाहन चालकों को अपने वाहनों को निर्धारित स्थल पर खड़ा करने को भी कहा।

इस दौरान बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चालकों को फूल भेंट कर वाहन चलते समय हेमलेट पहनने

के प्रति प्रेरित कर नियम तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा चालानी कार्रवाई भी की

गई।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर