जींद, 16 अक्टूबर (हि.स.)। जिला जींद की मंडियों व खरीद केंद्रों में मंगलवार तक खरीद एजेंसियों द्वारा 56 हजार 850 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। इसमें से फूड एंड सप्लाई ने 49 हजार 994 एमटी, हैफेड ने 5945 और एचडब्ल्यूसी ने 911 मीट्रिक टन धान की खरीद की है। एजेंसियों द्वारा अबतक 5247 किसानों की धान की फसल को खरीदा गया है।
बुधवार को जानकारी देते हुए उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि जिले में खरीद केंद्रों पर धान की खरीद का कार्य शुरु कर दिया गया है। खरीद केंद्रों पर किसान अपनी फसलों को लेकर पहुंच रहे हैं। जिला जींद की सभी मंडियों व खरीद केंद्रों से सभी एजेंसियों के खरीद कार्य व उठान कार्य से संबंधित रिपोर्ट डीएफएससी द्वारा एकत्रित की जा रही है। जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक की रिपोर्ट के आधार पर जिला जींद की अलेवा, छातर, धमतान, धनौरी, गढी, जींद, जुलाना, खरल, काब्रछा, मंगलपुर, नगूरां, नरवाना, पिल्लूखेड़ा, सफीदों, दनौदा, उचाना मंडी में धान की फसल को एजेंसियों द्वारा खरीदा गया है। उन्होंने कहा कि कहीं पर भी किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं है। अगर कोई दिक्कत आती है, तो उसे तुरंत दुरुस्त किया जा रहा है। सभी मंडियों में बारदाना पर्याप्त मात्रा में पहुंचाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि 15 अक्टूबर 2024 तक जिला जींद की मंडियों व खरीद केन्द्रों से 56 हजार 850 मीट्रिक टन धान आवक हो चुकी है। इस आवक में से फूड सप्लाई विभाग ने 12 हजार 252 मीट्रिक टन, हैफेड ने 1217 मीट्रिक टन और एचडब्ल्यूसी ने 18 मीट्रिक टन धान उठान कार्य सहित कुल 13487 एमटी धान उठान कार्य पूरा कर लिया है। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों व एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि सभी अपनी-अपनी मंडियों में मौके पर जाकर प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं का मूल्यांकन करें। फील्ड में जाकर किसानों एवं व्यापारियों की समस्याओं को सुनें और उनका मौके पर समाधान करने का प्रयास करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा