जींद: पेयजल संकट पर महिलाओं ने नरवाना-पटियाला नेशनल हाईवे रोका

जींद, 6 मई (हि.स.)। बडसी पत्ती नरवाना की महिलाओं ने मंगलवार को पेयजल समस्या को लेकर जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता के कार्यालय के बाहर विरोध प्रर्दशन किया। खफा महिलाओं ने नरवाना पटियाला नेशनल हाईवे रोक जाम लगा दिया और विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। जाम लगने की सूचना पाकर शहर थाना नरवाना पुलिस तथा जनस्वाथ्य विभाग के एसडीओ मौके पर पहुंच गए। एसडीओ ने समस्या का समाधान का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।

बडसी पत्ती नरवाना की महिलाओं का मंगलवार को उस समय धैर्य जवाब दे गया जब मोहल्ले मे पेयजल स्पलाई नहीं आई। खफा महिलाए जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियता कार्यालय पहुंच गई और नारेबाजी करने लगी। महिलाओं का जब संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो वे नरवाना पटियाला नेशनल हाईवे पर आ गए और जाम लगा दिया। महिलाओं का कहना था कि पिछले काफी समय से पेयजल की समस्या उनके इलाके में बनी हुई है। भीष्ण गर्मी मे पेयजल की गंभीर समस्या बनी हुई है। इसके चलते उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों को समस्या से अवगत कराने के बाद भी समाधान नही हुआ। जाम लगने की सूचना पाकर शहर थाना पुलिस तथा जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ मौके पर पहुच गए। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द मोहल्ले मे पेयजल पहुंचाने का प्रबंध किया जाएगा। इसके बाद महिलाओ ने जाम को खोल दिया।

जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ नवीन ने बताया कि काफी दिनो से नहर बंद थी। जिसके चलते पेयजल स्पलाई मे दिक्कत आ रही थी। अब नहर मे पानी आ चुका है। लोगो को प्रर्याप्त पेयजल उपलब्ध होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर