फारबिसगंज के दो प्रतिष्ठानों में 22 लाख डकैती मामले में चौथा बदमाश गिरफ्तार

अररिया, 06 मार्च(हि.स.)।

फारबिसगंज कृषि उत्पादन बाजार समिति (विघटित) प्रांगण में स्थित किराना के थोक मंडी में 28 फरवरी की देर शाम अपराधियों ने दो प्रतिष्ठानों में 22 लाख रुपये डकैती की घटना को अंजाम दिया था।जिसमें तीन अपराधियों को गिरफ्तारी के बाद चौथे अपराधी रंजन यादव पिता नित्यानंद यादव को नरपतगंज थाना क्षेत्र के थलहा गांव से बुधवार शाम गिरफ्तार किया गया है।

डकैती मामले की उद्भेदन को लेकर एसपी अंजनी कुमार द्वारा गठित एसआईटी की टीम ने रंजन यादव को गिरफ्तार किया।इनके पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा,एक जिंदा कारतूस,तीन किलो गांजा और मोबाइल बरामद किया है। रंजन यादव की गिरफ्तारी नरपतगंज थाना क्षेत्र के मधुरा उत्तर पंचायत के थलहा गांव के वार्ड संख्या 15 से की गई।इस बात की जानकारी फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने दी।

गिरफ्तारी के बाद फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा और नरपतगंज थानाध्यक्ष कुमार विकास ने नरपतगंज थाना में गिरफ्तार आरोपी से लूटकांड को लेकर गहन पूछताछ की।जिसमें कई तरह की जानकारी घटना के परिपेक्ष्य में दिए जाने की बात कही जा रही है।गिरफ्तार रंजन यादव का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है और विभिन्न थाना में इनके खिलाफ एक दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं।जिला में ही नरपतगंज थाना में चार,रानीगंज में तीन,सिमराहा में एक, आरएस में एक,फारबिसगंज में दो मामले लुट,डकैती एवं आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

   

सम्बंधित खबर