नई दिल्ली, 15 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली के जंगपुरा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मनीष सिसोदिया ने बुधवार को नामांकन से पहले रोड शो किया। रोड शो के दौरान
मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा की जनता से कहा कि मैं आपके बीच आपका आशीर्वाद लेने आया हूं। आपके आशीर्वाद से विधायक बनकर मैं दिल्ली सरकार में बैठूंगा तो जंगपुरा के सारे काम तेजी से होंगे और किसी भी काम के लिए फंड की कमी नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि हर तरफ से लोगों का समर्थन मिल रहा है। लोग अपने घर की छतों पर खड़े हैं। पूरा प्यार, मोहब्बत और सम्मान दे रहे हैं। ये सब लोग मेरे अंदर एक विश्वास भर रहे हैं और मुझे आशीर्वाद दे रहे हैं।
मनीष सिसोदिया ने कहा अरविंद केजरीवाल ने बिजली, स्कूल और अस्पताल इतने अच्छे कर दिए जबकि भाजपा के पास केवल दिल्ली की कानून व्यवस्था ठीक करने की जिम्मेदारी थी, वह भी नहीं संभाली गई। अब उन्हें स्कूल, अस्पताल देकर उनकी भी हालत खराब करवा लें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी