प्रधानमंत्री दिखाएंगे हिसार एयरपोर्ट से पहली उड़ान को हरी झंडी, जल्द तय होगा कार्यक्रम

हिसार एयरपोर्ट से जल्द शुरू होंगी उड़ानें : डॉ. कमल गुप्ता

पूर्व मंत्री ने घरेलू उड़ानों के लिए लाइसेंस मिलने पर प्रसन्नता जताई

हिसार, 14 मार्च (हि.स.)। हरियाणा के एकमात्र एयरपोर्ट, हिसार एयरपोर्ट को

हवाई जहाज उड़ाने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से आधिकारिक लाइसेंस प्रदान

किए जाने पर पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने प्रसन्नता जताई है। उन्होंने कहा कि यह

ऐतिहासिक उपलब्धि प्रदेश के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। लाइसेंस जारी

होने के साथ ही अब यहां से घरेलू उड़ानों की शुरुआत का रास्ता साफ हो गया है। उन्होंने

कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ऐतिहासिक परियोजना का शुभारंभ करेंगे और हरी झंडी

दिखाकर पहली उड़ान को रवाना करेंगे। तारीखों की घोषणा शीघ्र ही की जाएगी।

डॉ. कमल गुप्ता ने शुक्रवार को खुशी जाहिर करते हुए हिसार और आसपास के क्षेत्रों

की जनता को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह एयरपोर्ट विश्व स्तरीय सुविधाओं से

सुसज्जित है और आने वाले समय में यह क्षेत्र का प्रमुख हवाई केंद्र बनकर उभरेगा। उन्होेंने

बताया कि लाइसेंस मिलने के बाद सबसे पहले श्री राम जन्मभूमि मंदिर, अयोध्या के लिए

हवाई सेवा शुरू की जाएगी। इसके बाद क्रमशः जम्मू, जयपुर, दिल्ली और अहमदाबाद के लिए

उड़ानों की शुरुआत होगी। इन रूट्स का चयन आम जनता की जरूरतों और पर्यटन स्थलों की लोकप्रियता

को ध्यान में रखते हुए किया गया है।

पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि हिसार एयरपोर्ट का विस्तार

केवल परिवहन तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इससे आर्थिक विकास और रोजगार के नए द्वार भी

खुलेंगे। एयरपोर्ट के संचालन से स्थानीय लोगों के लिए ग्राउंड स्टाफ, सुरक्षा कर्मी,

तकनीकी विशेषज्ञ, लॉजिस्टिक्स, कैब सेवाओं और होटल इंडस्ट्री जैसे क्षेत्रों में रोजगार

के अवसर पैदा होंगे।

डॉ. कमल गुप्ता ने कहा यह एयरपोर्ट न केवल हिसार बल्कि पूरे पश्चिमी हरियाणा

के लिए वरदान साबित होगा। अब लोगों को हवाई यात्रा के लिए दिल्ली या चंडीगढ़ नहीं जाना

पड़ेगा। उन्हाेंने बताया कि आने वाले वर्षों में हिसार एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय

उड़ानों के लिए तैयार किया जाएगा। इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर को वैश्विक मानकों के अनुसार

विकसित किया जा रहा है। सरकार की योजना है कि हिसार एयरपोर्ट को एक कार्गो हब के रूप

में भी स्थापित किया जाए, जिससे औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय उत्पादों

को अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुंचाने में सहायता मिलेगी।

एयरपोर्ट के साथ-साथ क्षेत्र में कई अन्य परियोजनाओं की योजना पर भी काम किया

जा रहा है। डॉ. गुप्ता ने कहा कि आने वाले समय में हिसार और उसके आसपास के इलाकों में

नए हाईवे, औद्योगिक पार्क और पर्यटन स्थलों के विकास कार्य शुरू होंगे। इससे क्षेत्र

में आर्थिक प्रगति को बल मिलेगा और लोगों का जीवन स्तर सुधरेगा। पूर्व कैबिनेट मंत्री

डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि यह एयरपोर्ट हिसार की नई पहचान बनेगा और हमें गर्व है कि

हम इस परिवर्तन के साक्षी बन रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर