भाजपा 27 मार्च को विधानसभा के बाहर करेगी प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
- Admin Admin
- Mar 12, 2025

शिमला, 12 मार्च (हि.स.)। विपक्षी दल भाजपा 27 मार्च को हिमाचल विधानसभा के बाहर महा प्रदर्शन करेगी। इस प्रदर्शन के माध्यम से पार्टी राज्य की कांग्रेस सरकार की विफलताओं को उजागर करेगी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बुधवार को शिमला में आयोजित संयुक्त पत्रकार वार्ता में दी।
डॉ. बिंदल और जयराम ठाकुर ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर झूठ बोलने में कोई सरकार 'पीएचडी' कर सकती है तो वह वर्तमान कांग्रेस सरकार है। उन्होंने आरोप लगाया कि सुक्खू सरकार ने चुनाव से पहले जनता से की गई छह गारंटियों को अब तक पूरा नहीं किया है और केवल बड़ी-बड़ी बातें कर रही है।
भाजपा नेताओं ने कहा कि राज्य के राजनीतिक इतिहास में सबसे कमजोर और अक्षम सरकार के रूप में कांग्रेस सरकार सामने आई है। उनका आरोप था कि सरकार के ढाई साल पूरे हो चुके हैं लेकिन अब तक विकास के नाम पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। भाजपा नेताओं ने तंज कसते हुए कहा कि यह सरकार केवल मित्रों की, मित्रों द्वारा और मित्रों के लिए काम कर रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कार्यकाल में प्रदेश के आम लोग खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। भाजपा ने साफ किया कि पार्टी विधानसभा के अंदर और बाहर दोनों ही जगह कांग्रेस सरकार को घेरने का काम करेगी।
भाजपा ने सरकार पर आरोप लगाया कि मौजूदा बजट सत्र में भी केवल घोषणाएं ही की जा रही हैं, लेकिन उन पर अमल नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है, नशे और चिट्टे का कारोबार बढ़ रहा है और सरकार इस पर गंभीर नहीं है।
भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि प्रदेश में ट्रांसफर माफिया, नशा माफिया, खनन माफिया और भू-माफिया सक्रिय हैं और सरकार के संरक्षण में फल-फूल रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हिमाचल की अर्थव्यवस्था बदहाल हो गई है, नशे के ओवरडोज से दो माह में 10 से अधिक युवाओं की मौत हो चुकी है, सामाजिक सुरक्षा पेंशन महीनों से रुकी हुई है और विधायक निधि तक गायब हो गई है।
इस बीच 27 मार्च को विधानसभा के बाहर होने वाले प्रदर्शन के सिलसिले में बुधवार को भाजपा जिला शिमला की एक बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, प्रदेश संगठन मंत्री सिद्धार्थ और जिला अध्यक्ष केशव सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। बैठक में रणनीति तैयार करते हुए भाजपा नेताओं ने कहा कि इस प्रदर्शन के माध्यम से कांग्रेस सरकार की विफलताओं को उजागर किया जाएगा और जनता की आवाज को बुलंद किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा