
फरीदाबाद, 12 अप्रैल (हि.स.)। अपराध शाखाओं की नशा उपलब्ध करवाने वाले और तस्करों पर कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार उनके कब्जे से 4.49 ग्राम स्मैक व 3.05 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं ने कार्रवाई करते हुए चार अलग-अलग मामलों में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर 4.49 ग्राम स्मैक व 3.015 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। अपराध शाखा सेक्टर-56 की टीम ने साहिल वासी राजीव कॉलोनी को 2.600 किलो ग्राम गांजा सहित सेक्टर-56 से, अपराध शाखा एनआईटी की टीम ने बंटी वासी गुजरात मोहल्ला डबुआ कॉलोनी को 415 ग्राम गांजा सहित एनआईटी एरिया से, अपराध शाखा बार्डर की टीम ने भुपेंद्र वासी गांधी कॉलोनी को 4.49 ग्राम स्मैक सहित एनआईटी गोल चक्कर मच्छी मार्किट के पास से व गांजा उपलब्ध करवाने के मामले में रूपेश वासी बेगुसराय, बिहार को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरुद्ध संबंधित थानों में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किए गए हैं। आरोपियों को अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई ।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर