फोरलेन बनाने के लिए एनएचएआई ने पीडब्ल्यूडी को दिए 55 करोड़

- मुरादाबाद-ठाकुरद्वारा के 48 किमी लंबे मार्ग को फोरलेन करने और उसकी मरम्मत करने की जिम्मेदारी एनएचएआई ने ली थी

मुरादाबाद, 12 मार्च (हि.स.)। पीडब्ल्यूडी ने मुरादाबाद-ठाकुरद्वारा मार्ग को फोरलेन बनाने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस मामले में स्थानीय अधिकारियों ने लखनऊ मुख्यालय को पत्र भेजा है।

मुरादाबाद-ठाकुरद्वारा मार्ग 48 किलोमीटर है। इनमें 28 किमी सड़क का निर्माण पीडब्ल्यूडी और 20 किमी बाईपास का निर्माण एनएचएआई करा रही है। पीडब्ल्यूडी को केंद्र सरकार से कुल 55 करोड़ रुपये मिले हैं।

मुरादाबाद-ठाकुरद्वारा के 48 किलोमीटर लंबे मार्ग को फोरलेन करने और उसकी मरम्मत करने की जिम्मेदारी एनएचएआई ने ली थी। इस मार्ग का निर्माण कराने के लिए एनएचएआई की कार्यदायी संस्था ने हजारों पेड़ कटवाए, लेकिन निर्माण कार्यों में तेजी नहीं आ सकी। ऐसे में केंद्र और प्रदेश सरकार के अधिकारियों ने फोरलेन के 28 किलोमीटर हिस्से को पीडब्ल्यूडी से कराने का निर्णय लिया।

पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता ने शर्त रखी कि एनएचएआई गड्ढों की पैचिंग करेगी तो विभाग सड़क का निर्माण कराएगा। एनएचएआई ने पौने चार करोड़ खर्च कर पैचिंग का काम कराया। इसके बाद सड़क पीडब्ल्यूडी को सुपुर्द कर दिया। एनएचएआई ने पहले मुरादाबाद-बिजना तक छह किलोमीटर सड़क निर्माण कराने के लिए पीडब्ल्यूडी को 11 करोड़ रुपये दिए थे। इसके बाद पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता एके सिंह ने 22 किलोमीटर रोड को फोरलेन कराने के लिए पिछले माह 44.12 करोड़ का प्रस्ताव एनएचएआई के परियोजना निदेशक अरविंद कुमार को भेजा था।

पीडी अरविंद कुमार ने पीडब्ल्यूडी को रोड की स्वीकृति के बाद धन भी मुहैया कराया है। पीडब्ल्यूडी के प्रांतीय खंड-एक ने फोरलेन रोड निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस मामले में लखनऊ मुख्यालय को पत्र भी भेजे गए हैं। टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद रोड का काम शुरू कर दिया जाएगा। अधिशासी अभियंता अमित कुमार ने बताया कि का कहना है कि लखनऊ हाईवे से काशीपुर तिराहा मार्ग का काम चल रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर