मुख्यमंत्री ने यूएई की कंपनियों को दिया हिमाचल में निवेश का न्यौता

शिमला, 05 मार्च (हि.स.)। भारत में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राजदूत डॉ. अब्दुलनासिर अलशाली ने बुधवार को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से मुलाकात की और प्रदेश में संभावित निवेश क्षेत्रों पर विचार-विमर्श किया। मुख्यमंत्री ने यूएई को हिमाचल प्रदेश में पर्यटन, हरित ऊर्जा, डेयरी, खाद्य प्रसंस्करण और डाटा स्टोरेज जैसे प्रमुख क्षेत्रों में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश का प्राकृतिक सौंदर्य, पर्वतीय क्षेत्र, हिम आच्छादित क्षेत्र और जल संसाधन राज्य को निवेश के लिए आदर्श बनाते हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन अधोसंरचना में सुधार, कांगड़ा एयरपोर्ट का विस्तार, रोप-वे का विकास और हेलीपोर्ट निर्माण जैसी योजनाओं पर कार्य कर रही है।

यूएई के राजदूत ने प्रदेश के पर्यटन क्षेत्र में विशेषकर साहसिक खेलों और स्कीइंग में निवेश में रुचि दिखाई और कहा कि यूएई ने पहले ही प्रदेश में निवेश के लिए कुछ संभावित क्षेत्रों की पहचान की है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अतिरिक्त स्थलों के लिए सुझाव मांगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश हरित ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी बनने की दिशा में कार्य कर रहा है। राज्य में सौर ऊर्जा परियोजनाओं, ग्रीन कॉरिडोर का विकास और डीजल बसों को ई-बसों से बदलने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश देश की 25 प्रतिशत जल विद्युत उत्पादन क्षमता का मालिक है और हरित ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश के अपार अवसर मौजूद हैं।

यूएई के राजदूत ने हिमाचल प्रदेश में हरित ऊर्जा परियोजनाओं में निवेश करने की इच्छा जताई और कहा कि उनका देश पहले से ही भारत में इस क्षेत्र में सक्रिय है। उन्होंने दोनों देशों के बीच परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिए समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश प्राकृतिक खेती के क्षेत्र में अग्रणी है और डेयरी उद्योग को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने यूएई की कंपनियों को खाद्य प्रसंस्करण, कोल्ड स्टोरेज सुविधाएं और स्मार्ट सिटी परियोजनाओं में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया।

दोनों पक्षों ने निवेश और विकास के लिए संयुक्त रूप से कार्य करने पर सहमति जताई और परियोजनाओं के शीघ्र क्रियान्वयन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने का निर्णय लिया। यूएई के राजदूत ने कहा कि उनकी तकनीकी टीम शीघ्र ही राज्य का दौरा करेगी और परियोजनाओं पर निर्णय लिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

   

सम्बंधित खबर