जी20 से जुड़ी बैठक से इतर भारत और चीन के विदेश मंत्रियों ने की मुलाकात

नई दिल्ली, 21 फ़रवरी (हि.स.)। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने शुक्रवार को साउथ अफ्रीका के जोहानसबर्ग में आयोजित जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक से इतर चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की। इस दौरान द्विपक्षीय संबंधों में पिछले साल नवंबर में हुई मुलाकात के बाद हुई प्रगति की समीक्षा की गई।

विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए सोशल मीडिया पर कहा कि जोहानसबर्ग में जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक ने आज सुबह सीपीसी पोलित ब्यूरो के सदस्य और चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मिलने का अवसर प्रदान किया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने आज आयोजित साप्ताहिक पत्रकार वार्ता में इस मुलाकात के बारे में कहा कि दोनों मंत्रियों ने पिछले साल नवंबर में हुई बैठक के बाद से द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा की। इसमें विशेष रूप से सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति, कैलाश मानसरोवर यात्रा, हवाई कनेक्टिविटी और यात्रा सुविधाओं पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि यह बैठक करीब 30 मिनट चली।

उल्लेखनीय है कि पूर्वी लद्दाख से जुड़ी सीमा को लेकर दोनों देशों के बीच में बनी सहमति के बाद से द्विपक्षीय संबंधों में आई खटास में कमी आई है। अब दोनों देश कैलाश मानसरोवर यात्रा और हवाई उड़ान को फिर से बहाल करने पर सहमत हुए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

   

सम्बंधित खबर