संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे लाइन के किनारे घायल पड़ा मिला अधेड़, हुई मौत

मृतक की फोटो

अमेठी, 20 फ़रवरी (हि.स.)। संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे लाइन के किनारे एक अधेड़ घायल अवस्था में मिला। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी भिजवाया जहां पर डॉक्टरों ने अधेड़ को मृत घोषित कर दिया है।

अमेठी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि अधेड़ अपने जीजा के घर गया हुआ था वहां से सुबह अपने घर जाने के लिए निकला हुआ था। जैसे ही वह अमेठी के ककवा रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचा वहीं पर वह गश खाकर गिर पड़ा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अधेड़ को एंबुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी भिजवाया । जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कार्डियक अरेस्ट से अधेड़ की मौत हुई है। अधेड़ की पहचान मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दरपीपुर ग्राम सभा के बबुरी टोला गांव निवासी शिव प्रसाद कोरी (45)पुत्र रामदुलारे कोरी के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। लाश को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / LOKESH KUMAR TRIPATHI

   

सम्बंधित खबर