जीजीएम साइंस कॉलेज ने कराटे टूर्नामेंट में जीता ओवरऑल विजेता खिताब; 5 स्वर्ण और 2 रजत पदकों के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन
- Rahul Sharma
- Nov 21, 2024
जम्मू। स्टेट समाचार
जीजीएम साइंस कॉलेज ने सत्र 2024-2025 के लिए सरकारी एसपीएमआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स, जम्मू में क्लस्टर यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू द्वारा आयोजित कराटे (पुरुष) अंतर-कॉलेज टूर्नामेंट में ओवरऑल विजेता का खिताब जीतकर एक बार फिर खेलों में अपनी श्रेष्ठता साबित की है। इस टूर्नामेंट में विभिन्न कॉलेजों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। यह टूर्नामेंट डॉ. विनोद बख्शी, शारीरिक शिक्षा एवं खेल निदेशक, सीएलयूजे की देखरेख में तथा सरकारी एसपीएमआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स के शारीरिक निदेशक रवि कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। जीजीएम साइंस कॉलेज की विजेता टीम ने असाधारण कौशल और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन करते हुए कुल 5 स्वर्ण और 2 रजत पदक हासिल किए जिससे उन्हें प्रतिष्ठित ओवरऑल विजेता ट्रॉफी जीतने में मदद मिली। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. (प्रो.) रोमेश कुमार गुप्ता ने विजेता टीम को बधाई दी और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि टीम आगामी प्रतियोगिताओं में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करती रहेगी। प्रिंसिपल ने इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए टीम का मार्गदर्शन और समर्थन करने में फिजिकल डायरेक्टर रवि कुमार के प्रयासों और समर्पण की भी प्रशंसा की।