जीएम अमिताभ ने मण्डल रेल प्रबंधकाें के साथ की संरक्षा कार्य योजना पर चर्चा
- Admin Admin
- Feb 11, 2025
![](/Content/PostImages/2b44928ae11fb9384c4cf38708677c48_1582110332.jpg)
जयपुर, 11 फ़रवरी (हि.स.)। महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे अमिताभ की अध्यक्षता में प्रधान कार्यालय में मंगलवार को संरक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संरक्षित रेल संचालन को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे कार्यों, कर्मचारियों के प्रशिक्षण, संरक्षा संवाद, संरक्षा अभियानों और संरक्षा कार्य योजना 2024-25 पर चर्चा की गई तथा उत्तर पश्चिम रेलवे पर माह जनवरी 2025 में हुई गतिविधियों के ई-बुलेटिन का प्रसारण किया गया। इस दौरान संरक्षित रेल संचालन में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कर्मचारी को सम्मानित भी किया गया।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार बैठक में जीएम अमिताभ ने चारों मंडलों पर आयोजित संरक्षा संवाद कार्यक्रम की जानकारी ली। साथ ही दोहरीकरण, रेल पटरियों के नवीनीकरण, ऑटोमैटिक सिग्नलिंग सिस्टम,रोड अंडर ब्रिज, इत्यादि कार्यों की समीक्षा की। महाप्रबंधक ने पतंगबाजी की घटनाओं से इलेक्ट्रिक ट्रेनों के संचालन बाधित होने की घटनाओं के रोकथाम के लिए आमजन को जागरूक करने पर जोर दिया। इस दौरान संरक्षित रेल संचालन में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कर्मचारी श्री हेम विकास मीना, तकनीशियन प्रथम, कैरीज व वैगन विभाग, जयपुर मंडल को सम्मानित भी किया गया।
विकास मीना ने बांदीकुई में ड्यूटी के दौरान मालगाड़ी के एक्सेल से ग्रीस के रिसाव को देख बियरिंग के क्षतिग्रस्त होने का पता लगाया जिससे संभावित दुर्घटना को रोका जा सका। अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की संरक्षा और सुरक्षा का ध्यान रखने पर बल दिया। बैठक में हाल ही में हुए असामान्य घटनाओं की समीक्षा की गई तथा उनकी पुनरावृत्ति रोकने संबंधी उपायों पर चर्चा की गई। ट्रैकमैन की सुरक्षा के लिए बनाए गए रक्षक प्रणाली की प्रगति की समीक्षा की गई।
संरक्षा कार्य योजना 2024-25 पर विस्तृत चर्चा की गई। जिसमें रेलवे ट्रैक के रखरखाव के निर्धारित लक्ष्य तथा अभी तक की प्रगति, रेल लाइनों के पास दीवार अथवा फेंसिंग, रोड ओवर ब्रिज या रॉड अंडर ब्रिज का निर्माण कर लेवल क्रॉसिंग हटाना, पैदल पुल का निरीक्षण आदि शामिल है। साथ ही संकेत उपकरणों , कोच गाइडेंस, सीसीटीवी लगाने के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। आईसीएफ कोचों को एलएचबी में बदलने के कार्य की भी समीक्षा की गई।
समीक्षा बैठक में महाप्रबंधक के साथ सभी विभागाध्यक्ष, तथा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चारों मंडलों से विकास पुरवार, मण्डल रेल प्रबंधक-जयपुर, राजू भूतड़ा, मण्डल रेल प्रबंधक-अजमेर, पंकज कुमार सिंह, मण्डल रेल प्रबंधक-जोधपुर व डा. आशीष कुमार, मण्डल रेल प्रबंधक-बीकानेर सम्मिलित हुए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव