जी ओ सी व्हाइटनाइट कॉर्प्स ने पुंछ ब्रिगेड का अग्रिम क्षेत्र निरीक्षण किया

जम्मू, 6 अगस्त (हि.स.) लेफ्टिनेंट जनरल पी के मिश्रा, एवीएसएम, वाईएसएम, एसएम जीओसी व्हाइटनाइट कॉर्प्स ने जीओसी ऐसऑफस्पेड्सडिव के साथ पुंछ ब्रिगेड का अग्रिम क्षेत्र निरीक्षण किया। उन्हें वर्तमान सुरक्षा स्थिति खतरे के आकलन और अपनी सेनाओं की परिचालन स्थिति के बारे में जानकारी दी गई।

जीओसी व्हाइटनाइट कॉर्प्स ने दुश्मन के नापाक मंसूबों को नाकाम करने के लिए परिचालन प्रभुत्व और एकीकृत खतरा प्रतिक्रिया पर ज़ोर दिया।

कोर कमांडर ने सैनिकों के साथ बातचीत की और उभरते खतरों के सामने उनके उच्च मनोबल और परिचालन तत्परता की सराहना की

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

   

सम्बंधित खबर