केंद्रीय मंत्री गडकरी ने मध्य प्रदेश को दी उज्जैन-बदनावर फोरलेन समेत 10 सड़क परियोजनाओं की सौगात
- Admin Admin
- Apr 10, 2025

- अमेरिका से भी अच्छा बनेगा मध्य प्रदेश का नेशनल हाइवे नेटवर्क : गडकरी धार, 10 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को 1352 करोड़ रुपये की लागत से बने 69.1 किमी लंबे उज्जैन-बदनावर फोरलेन समेत मध्य प्रदेश को 10 सड़क परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने धार जिले के खेड़ा (बदनावर) में आयोजित समारोह में इन सड़कों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी उनके साथ विशेष रूप से मौजूद रहे।
केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश तेजी से विकास कर रहा है। मैं इस बात का विश्वास दिलाना चाहता हूं कि आने वाले दो साल के अंदर मध्य प्रदेश का नेशनल हाइवे नेटवर्क अमेरिका से भी अच्छा बनेगा। मैं जो बात करूंगा, वो डंके की चोट पर पूरी करके दूंगा। उन्होंने कहा कि देश के विकास में चार चीजें महत्वपूर्ण होती है-वाटर, पावर, ट्रांसपोर्ट एंड कम्युनिकेशन। ये चार चीजें जहां होती हैं, वहां उद्योग और व्यापार बढ़ता है। जहां उद्योग और व्यापार बढ़ता है, वहां रोजगार बढ़ता है। हम मध्य प्रदेश में सालभर में तीन लाख करोड़ का इंफ्रास्ट्र्क्टर का काम पूरा करके देंगे। यहां केवल रोड नहीं बनेंगे। दिल्ली-मुंबई से आप जुड़ जाएंगे तो आपकी जमीनों की कीमत कितनी बढ़ जाएगी। इंडस्ट्री आएगी, इंडस्ट्रियल क्लस्टर बनेंगे, गोडाउन बनेंगे। रोजगार मिलेगा तो गरीबी-भुखमरी से मुक्ति मिलेगी।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि यह बदलते दौर का मध्य प्रदेश है। आज जिस तरह से सड़क कनेक्टिविटी बढ़ रही है, उसने सड़कों का काला अतीत खत्म किया। ये काम भाजपा सरकार ने कर दिखाया है। बदनावर-उज्जैन फोरलेन बनने से गुजरात के साथ अन्य राज्यों के लिए आने-जाने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि बदनावर से उज्जैन जाने के लिए पहले ढाई घंटे लगते थे, अब 45 मिनट में सफर पूरा हो जाएगा। आने वाले सिंहस्थ में हम ऐसी व्यवस्था कर रहे हैं कि उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं आएगी। चित्रकूट का धाम बेहतर करने का हमने संकल्प किया है। मैं सतना-चित्रकूट फोरलेन के चौड़ीकरण के लिए गडकरी जी से मांग करता हूं।
इससे पहले केन्द्रीय मंत्री गडकरी और मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रिमोट का बटन दबाकर बदनावर-उज्जैन फोरलेन का लोकार्पण किया। धार जिले के बदनावर में 1352 करोड़ लागत से तैयार इस फोरलेन का निर्माण भारत माला परियोजना के तहत किया गया है। गडकरी ने कार्यक्रम में कुल 5800 करोड़ की 328 किलोमीटर लंबी 10 सड़क परियोजनाओं का भूमिपूजन भी किया।
इस अवसर पर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, इंदौर सांसद शंकर लालवानी समेत अन्य जनप्रतिनिधि-अधिकारी मौजूद रहे।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर